केरल: कोच्चि में ईसाइयों के कन्वेंशन सेंटर में 5 धमाके, 1 की मौत-23 घायल

केरल के कोच्चि में बम धमाका हुआ है. ये ब्लास्ट कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में आज सुबह हुआ. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर ली है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

केरल के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक पांच धमाके होने से हड़कंप मच गया. इस धमाके में एक महिला की मौत हो गई जबकी 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये धमाके रविवार सुबह उस वक्त हुए जब ईसाई कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी.

पुलिस ने की विस्फोट स्थल की घेराबंदी

घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. कलामासेरी पुलिस ने बताया कि सुबह 9 बजे धमाके की सूचना पुलिस को मिली. केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर ली गई है. हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उधर मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

स्वास्थ्य मंत्री का घायलों को बेहतर उपचार देने का निर्देश

धमाके में घायल सभी लोगों को कलामासेरी मेडिकल समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के बाद सरकारी डॉक्टर्स को ड्यूटी पर आने को कहा है. उन्होंने सभी घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री का घायलों को बेहतर उपचार देने का निर्देश

धमाके में घायल सभी लोगों को कलामासेरी मेडिकल समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के बाद सरकारी डॉक्टर्स को ड्यूटी पर आने को कहा है. उन्होंने सभी घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम पिनाराई विजयन ने घटना पर जताया दुख

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना से जुड़े विवरण एकत्र कर रहे हैं. सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं. डीजीपी भी घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात की है. हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है.

एनआईए और एनएसजी करेगी घटना की जांच

उधरगृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात कर हालात की जानकारी ली. जिसके बादगृहमंत्री ने राज्या में एनआईए और एनएसजी की टीम भेजने के निर्देश दिया. एनआईए और एनएसजी की टीम वारदात स्थल के लिए रवाना हो गई है.जांच पूरी होने तक केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम वहीं रहेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1