BJP के हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, PM आवास में मोदी और शाह के साथ मंथन

होली के दिन मध्य प्रदेश की सियासत में एक नया रंग देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अब BJP में
अनौपचारिक तौर पर शामिल हो गए है। लंबे समय से पार्टी में दरकिनार चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब से कुछ देर पहले PM नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंचे। सिंधिया के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी PM मोदी से मिलने पहुंचे। सिंधिया के BJP में शामिल होने के बाद अब पार्टी उनको राज्यसभा भेज कर मोदी कैबिनेट में मंत्री भी बना सकती है।

मध्य प्रदेश के राज परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका दिया है। CM कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। इस्तीफा देने से पहले सिंधिया दिल्ली में सुबह अपने आवास से निकलकर सीधे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे और इसके बाद शाह के साथ ही वो PM नरेंद्र मोदी के आवास पहुंच गए। PM के आवास पर सिंधिया की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई।

करीब एक घंटे तक PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बैठक चली। PM मोदी से मुलाकात के बाद सिंधिया अमित शाह की कार में बैठकर ही बाहर निकले। इससे पहले सिंधिया अपने आवास से अकेले खुद कार चलाकर अमित शाह के घर पहुंचे थे, जहां से अमित शाह के काफिले में लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास पहुंचे। PM मोदी से मुलाकात के बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

सिंधिया के BJP में शामिल होने के खबरों के बाद भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनके कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हो रहे है। BJP दफ्तर में भी बैठक – उधर दिल्ली में तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम के बीच भोपाल में BJP दफ्तर में पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक हो रही है। जिसमें प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1