ज्योतिरादित्य कांग्रेस के इकलौते नेता, जो कभी भी हमारे घर आ सकते थे’-राहुल गांधी

मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता Jyotiraditya Scindia के कांग्रेस छोड़ने पर पहली बार Rahul Gandhi ने बयान दिया है। उन्होंने इस बात का खंडन किया कि कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले Scindia ने सोनिया गांधी और उनसे मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया।

Rahul Gandhi से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि Jyotiraditya Scindia कांग्रेस में इकलौते ऐसे शख्स थे, जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे। कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होते वक्त Jyotiraditya Scindia पुरानी पार्टी पर खूब बरसे और PM नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जड़ता की शिकार हो गई है और नए नेतृत्व के लिए सही वातावरण नहीं है। उन्होंने MP की कांग्रेस सरकार पर किसानों-युवाओं से किए वादे न निभाने तथा भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाया।

BJP में शामिल करने के लिए मोदी का धन्यवाद देते हुए Scindia ने कहा कि देश के इतिहास में शायद किसी को भी इतना बड़ा जनादेश नहीं मिला, जितना कि एक बार नहीं दो बार हमारे प्रधानमंत्री जी को मिला है।

Jyotiraditya Scindia को BJP की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजमाता विजयराजे सिंधिया ने भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना और विस्तार करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। जेपी नड्डा ने आगे कहा, ‘आज उनके पौत्र हमारी पार्टी में आए हैं। Jyotiraditya Scindia परिवार के सदस्य हैं और हम उनका स्वागत करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1