बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबंदी का कानून लागू किया है। लेकिन उनके अपने ही शराब पीकर नागिन डांस करें तो क्या कहेंगे? जब बिहार सहित पूरा देश कोरोना (CoronaVirus) संक्रमण के संकट से जूझ रहा है, तब हम इनकी राजनीती और जनभावना को सलाम भर क्र सकते हैं। RJD के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया एक वायरल वीडियो तो यही सवाल खड़ा कर रहा है। वीडियो में युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव शराब की बोतल के साथ नागिन डांस करते दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो के वायरल होते ही JDU ने विशाल गौरव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
RJD ने वीडियो शेयर किया और मुख्यमंत्री व JDU सुप्रीमो नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा कि वीडियो में उनके लाड़ले JDU प्रदेश उपाध्यक्ष दिख रहे हैं। वे नीतीश कुमार की शराबबंदी में खुद को को नागिन डांस के तड़के पर सैनिटाइज कर रहे हैं। RJD ने आगे तंज किया है कि एक ओर गरीब राशन के अभाव में मर रहे हैं तो CM के करीबी लोग कानून की धज्जियां उड़ा जाम छलका रहे हैं। सारा काम कागजों पर ही हो रहा है। हालांकि, विशाल गौरव जदयू के नहीं, बल्कि युवा JDU में थे।

नीतीश कुमार जी के ये लाड़ले JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष है। नीतीश कुमार की बहुचर्चित शराबबंदी में ये महाशय ख़ुद को नागिन डांस के तड़के पर सनिटाइज कर रहे है। बिहार में ग़रीब राशन के अभाव में मर रहे है और CM के करीबी क़ानून की धज्जियाँ उड़ा जाम छलका रहे है। सब काम कागजी हो रहा है।
आरजेडी के इस ट्वीट को शेयर करते हुए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को चाहिए कि इस जेडीयू नेता को तुरंत गिरफ्तार कराएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो माना जाएगा कि सरकार स्वयं (शराबबंदी) कानून का उल्लंघन कर व करा रही है।