Japan PM India Visit

Japan PM India Visit: 20 मार्च को भारत आ रहे हैं जापान के प्रधानमंत्री,इन मुद्दों पर पीएम मोदी से करेंगे चर्चा

Fumio Kishida India Visit: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के दौरे के बाद अब जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) भारत दौरे पर आने वाले हैं। वो 20 मार्च को भारत आ रहे हैं और 21 मार्च तक दौरे पर रहेंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है। इस दौरान कई सेक्टर में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
समाचार एजेंसी के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा, “जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) 20 से 21 मार्च को भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे। भारत की यात्रा के दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। दोनों पक्ष पारस्परिक हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।”

जी-20 में भारत की अध्यक्षता पर भी होगी चर्चा

फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) व्यापार और निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के साथ साथ जी-20 में भारत की अध्यक्षता पर भी चर्चा की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने कहा, “वे जी-7 और जी-20 के अपने संबंधित अध्यक्षों के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे।” टोक्यो इस साल G-7 देशों के समूह की अध्यक्षता करेगा, लेकिन उसका भारत में होने वाली G-20 अर्थव्यवस्थाओं के समूह की अध्यक्षता पर असर नहीं पड़ेगा।

कहा जा रहा है कि किशिदा जापान के पश्चिमी शहर हिरोशिमा में मई में होने वाले G-7 इन-पर्सन समिट की सफलता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए भारत जैसे देशों के साथ संबंधों को गहरा करने के इच्छुक हैं। बता दें कि हिरोशिमा वही शहर है, जो द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिकी परमाणु बम से तबाह हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम का दौरा

इधर, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद और मुंबई में अपने कार्यक्रमों के खत्म होने के बाद गुरुवार की शाम दिल्ली पहुंचे। इस दौरान पीएम एंथनी और पीएम मोदी रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को जल्दी ही पूरा करने पर सहमत हुए। पीएम अल्बनीज ने कहा कि दोनों पक्ष साल 2023 तक सीईसीए को मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1