Pakistan ceasefire violation

J&K: बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इलाके में 3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना थी जबकि अभी तक जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान आर्मी के मेजर रोहित वर्मा घायल हो गए हैं। उन्हें 92 बेस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

सुरक्षाबलों को येदिपोरा पट्टन में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने के जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। अभी तक की खबर के अनुसार 2 आतंकी मारा जा चुका है जबकि एक अन्य आतंकी अभी भी इलाके में छुपकर फायरिंग कर रहा हैं। अभी दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बारामूला के पट्टन के येदीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। क्रॉस फायरिंग में मेजर रोहित वर्मा घायल हो गए, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बारामूला के पट्टन के येदीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने CRPF की एक टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके का घेराव करना शुरू कर दिया। इलाके में जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी।


5 दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के बारामूला के क्रेरी इलाके में CRPF की नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 3 आतंकी मारे गए थे जबकि 5 जवान शहीद हो गए थे। मारे गए सभी आतंकी लश्कर एक तैयबा से जुड़े हुए बताए गए थे। हालांकि आज हो रही मुठभेड़ में अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि आतंकी किस आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं।

बताया जा रहा है कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। यह अभियान शोपियां के लगरां इलाके में चलाया जा रहा है। सेना की 44-आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम इस तलाशी अभियान को अंजाम दे रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1