rajasthan politics

Gehlot Vs Pilot का नया चैप्टर शुरू, समर्थकों के साथ पायलट कर सकते हैं दिल्ली कूच

राजस्थान में पिछले साल सचिन पायलट खेमे की बगावत के सुर फिर से तेज हो रहे हैं. असल में एक साल पहले बनी कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आने पर फिर विरोध के सुर उठने शुरू हो गए हैं. सचिन पायलट ने उनसे किए गए वादे पूरे नहीं होने पर नाराजगी जताई है. अब राजस्थान में एक बार फिर से गहलोत बनाम पायलट का नया चैप्टर शुरू हो गया है. 11 जून को पिता राजेश पायलट की जयंती के दिन दौसा में सचिन पायलट अपनी ताकत दिखाएंगे, वहीं सीएम अशोक गहलोत इसी दौरान विधायकों की बाड़ेबंदी करा सकते हैं.

11 जून को दौसा में सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की जंयती है. पायलट समर्थक विधायक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले विधायको की संख्या से पायलट शक्ति प्रदर्शन करेंगे. पिछले साल 11 जून को ही राजेश पायलट की जंयती कार्यक्रम से पायलट समर्थक विधायक सीधे मानेसर पहुंचे थे. पायलट ने नाराजगी का संदेश सोनिया गांधी तक पहुंचा दिया है. अगर हाईकमान की ओर से सुलह का कोई न्यौता आता है तो पायलट समर्थकों के साथ दिल्ली कूच कर सकते हैं.

एक योजना ये भी है कि पायलट समर्थक विधायकों के हस्ताक्षर के साथ गहलोत से नाराजगी का पत्र सोनिया गांधी को सौंपे. बताया जा रहा है कि पायलट, गहलोत समर्थक कुछ विधायकों से भी संपर्क में हैं. पायलट चाहते हैं कि भले ही सरकार में शामिल न हो, लेकिन पार्टी की कमान या तो राज्य में उन्हें मिले या कद गहलोत के बराबर करने का कोई फॉर्मूला पार्टी निकाले.

पायलट चाहते हैं कि पार्टी हाईकमान गहलोत मंत्रीमंडल का विस्तार कर उनके गुट को भी उतना ही वेटेज दें, जिससे सत्ता संतुलन बराबर रहे. उनके गुट के नए और हटाए गए नेताओं को मंत्री बनाएं. राजनीतिक नियुक्तियों का फैसला हो और उनके समर्थकों को समान अनुपात में राजनीतिक नियुक्तियां मिले.

पायलट की पहली कोशिश है कि पार्टी उनके कद के सम्मान का फॉर्मूला खोजे और अगले चुनाव में उनकी भूमिका पर ठोस बात करे. अगर पार्टी ने सुलह की कोशिश नहीं तो पायलट फिर अलग विकल्प के बारे में विचार कर सकते हैं. अपना अलग मोर्चा बनाने पर विचार कर सकते हैं. पूर्वी राजस्थान में सचिन पायलट की अच्छी पकड़ है. गहलोत सरकार पर राजनीतिक दबाब बनाने के लिए विधायकों की लामबंदी लगातर कोशिश कर रहे हैं.

गहलोत गुट का पूरा फोकस 11 जून को राजेश पायलट की जंयती पर है. इस पर भी नजर है कि कितने विधायक जाते हैं. राजेश पायलट की जंयती के दिन सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन रोकने के लिए 11 जून को ही महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन का ऐलान किया है. सभी विधायकों और नेताओं को इसमें शामिल होने को कहा गया है. 11 जून को राजस्थान की बॉर्डर सील कर सकते हैं, जिससे पायलट समर्थक विधायकों को राज्य से बाहर न जा सकें.

भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों को कांग्रेस में शामिल करवाने की कोशिश की जा रही है जिससे पायलट के साथ विधायकों के जाने पर सरकार पर संकट न हो. पद का लालच देकर पायलट समर्थक कुछ विधायकों को तोड़ा जा रहा है. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और पीआर मीणा पाला बदलकर गहलोत गुट में आ गए. जरूरत पड़ने पर बाड़ेबंदी की भी तैयारी है. गहलोत, पायलट से कोई समझौता नहीं करना चाहतें हैं, न ही सत्ता या संगठन में बराबर की भागीदारी देने को तैयार हैं. गहलोत हाईकमान को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि पायलट के जाने पर पार्टी को नुकसान नही होगा.

कांग्रेस में असंतोष और आपसी खींचतान को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले महीने मंत्रिमंडल विस्तार का दांव चल सकते हैं. इसके तहत सचिन पायलट खेमे के 3 से 4 विधायकों को मंत्री बनाकर कोल्ड वॉर पर कुछ समय के लिए विराम लगाया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष की जुलाई में नियुक्ति होते ही पूरा किए जाने के आसार हैं.

राजस्थान में 30 मंत्री बनाने का कोटा है, अभी मुख्यमंत्री सहित 21 मंत्री हैं, ऐसे में 9 मंत्री और बनाए जा सकते हैं. पायलट खेमे से 3 से 4 विधायकों को मंत्री बनाने के अलावा BSP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए 6 में से 2 विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है. कांग्रेस और निर्दलियों में से भी कुछ नए चेहरों को मौका मिलने के आसार हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1