ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक ही हार्डलैंडिंग हुई है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है, उसमें ईरान के राष्ट्रपति थे या नहीं.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है. बचाव टीम हेलीकॉप्टर तक पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक ही हार्डलैंडिंग हुई है. ईरान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक हादसे में इब्राहिम रईसी पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बताया जा रहा है रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. ईरान की राजधानी तेहरान से यह हादसा तकरीबन 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जोल्फा के पास हुआ. ईरान की सरकारी टीवी के मुताबिक बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है. यहां तेज हवा के साथ भारी बारिश की सूचना मिली है.

