विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करते हुए मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली और इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। विराट कोहली ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के खिलाफ आरसीबी की 7 विकेट के अंतर से जीत में अहम भूमिका अदा की। किंग ऑफ चेज़ के नाम से विख्यात विराट ने 36 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े। आरसीबी ने 16.2 ओवर में 175 रन के विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
विराट कोहली ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। ये विराट का आईपीएल में 56वां अर्धशतक है। विराट कोहली के खाते में 253 मैच की 245 पारियों में 8063 रन हो गए हैं। विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां खेलने के मामले में डेविड वॉर्नर से दो कदम दूर रह गए हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल में केकेआर के खिलाफ 1 हजार रन पूरे कर लिए। विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ 32वें मैच में 133 के औसत से एक हजार रन पूरे किए। विराट कोहली आईपीएल में चार टीमों के खिलाफ 1 हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। केकेआर से पहले विराट चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ये कारनामा कर चुके हैं।
400 टी20 खेलने वाले तीसरे भारतीय
विराट कोहली जैसे ही केकेआर के खिलाफ मैदान पर मैच खेलने उतरे वो 400 टी20 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बाद तीसरे भारतीय बन गए। रोहित शर्मा ने 448 और दिनेश कार्तिक ने 412 टी20 मैच खेले हैं।

