किस को प्यार की अभिव्यक्ति माना जाता है। साथी के प्रति प्रेम जताने के लिए कई तरीकों से एक- किस बेहद ख़ास है। साल 2013 में हुई एक स्टडी के अनुसार, पार्टनर को किस करने से रिश्ता मजबूत होता है। इसके साथ ही इससे oxytocin हार्मोन भी रिलीज होते हैं जिसे कि लव हार्मोन भी कहा जाता है। लेकिन आज हम आपको किस के बारे में ये ख़ास बातें इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज अंतर्राष्ट्रीय चुम्बन दिवस है। क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले International Kissing Day यूनाइटेड किंगडम में मनाया गया था और 2000 के दशक में यह पूरे विश्व में मनाया जाने लगा।
International Kissing Day के इस ख़ास मौके पर आप अपने पार्टनर को बेहद ख़ास महसूस करा सकते हैं। चूंकि इस समय पूरा विश्व ही Corona महामारी से जूझ रहा है ऐसे नाजुक समय में पार्टनर और अपनी सेहत के लिए भी दूरी बरक़रार रखना बेहतर है। लेकिन आप इन ख़ास मैसेजेस भेज कर उन्हें अपने प्यार की गहराई के बारे में बता सकते हैं..
- तुम्हारे हाथों को चूम कर, छू के अपनी आँखों से आज मैंने.. जो आयतें पढ़ नहीं सका, उन के लम्स महसूस कर लिये हैं।
- बड़ी हसरतों से चाहा था कभी उसे जिन निगाहों ने, आज वो उन्हें चूमना चाहती है.. बेसब्र सी वो नदी, अब सब्र का बांध तोड़ना चाहती है।
- एक बोसे के तलबगार हैं हम, और माँगें तो गुनहगार हैं हम।
- बोसे अपने आरिज़-ए-गुलफ़ाम के, ला मुझे दे दे तिरे किस काम के।
- उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में, वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुज़रते हैं ।
- उस के होंटों पे रख के होंट अपने, बात ही हम तमाम कर रहे हैं।