Indian government is ready to talk to the farmers

कृषि कानूनों को किसी भी कीमत पर रद नहीं करेंगी सरकार-तोमर

नए कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर नरेंद्र सिंह तोमर का फिर एक अहम बयान सामने आया है। केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar ने किसान यूनियन के सामने एक शर्त रखते हुए कहा कि भारत सरकार किसानों से बात करने को तैयार है। कृषि कानूनों को निरस्त करने के अलावा, यदि कोई किसान यूनियन किसी भी समय कानूनों के प्रावधानों के बारे में बात करना चाहता है, तो मैं उसका स्वागत करूंगा।

बता दें कि किसान संगठन, तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि सरकार का कहना है कि वह जरूरत के अनुसार इसमें सुधार कने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार ने कई बार संकेत दिए हैं कि किसान संगठनों को सिर्फ इन कानूनों को रद करने से इतर कानूनी बिंदुओं पर बात करनी चाहिए, तभी बात आगे बढ़ सकती है।

मालूम हो कि देश में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ Farmers का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच, एक बार फिर से किसान आंदोलन को तेज करने की कवायद की जा रही है। इसको लेकर किसान 26 जून को देशभर के राजभवन पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। किसानों की तरफ से ऐलान किया गया है कि 26 जून को देश के सभी राज्यपालों के घर (राजभवन) के बाहर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी Farmers 26 जून को देश भर में राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करेंगे और इस दिन को ‘खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस’ ​​के रूप में मनाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1