आज से रेलवे कांउटर से भी होगी टिकटों की बुकिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य

देशभर में बीते 25 मार्च से जारी लॉकडाउन अब अपने चौथे चरण में है। लेकिन इस बार काफी हद तक लोगों को छूट दी गई है वहीं अब धीरे धीर ट्रेनों का परिचालन भी पहले की तरह शुरू हो गया है। इसके लिए बुकिंग फिलहाल ऑनलाइन की जा रही है, लेकिन अब खबर है कि यात्री शुक्रवार यानी आज से रेलवे स्टेशनों पर मौजूद टिकट काउंटर से रिजर्वेशन करा सकेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए रेलवे की ओर से कहा गया कि आरक्षित यात्रा के लिए यात्री रेलवे स्टेशनों में मौजूद टिकट काउंटर से टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे। इसके साथ ही ये भी कहा की टिकटों की बुकिंग के दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंसिग की जिम्मेदारी जोनल रेलवे की होगी। वहीं रेलवे की ओर से ये भी कहा गया कि, रिजर्व्ड टिकट की बुकिंग और कैंसिलेशन की सुविधा पोस्ट ऑफिस और यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंस रखने वालों को भी दी गई है। इसके अलावा जो IRCTC के ऑफिशियल एजेंट के जरिए भी लोग टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। वहीं रेलवे परिसर में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम और कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए भी ऑफलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इस सभी जगहों पर कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

आपको बता दें 1 जून से रोजाना चलने वाली 200 ट्रेनों को परिचालन की शुरूआत कर दी जाएगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग 21 मई यानी बीते बृहस्पतीवार से शुरू कर दी गई है। बता दें सभी 200 ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावे चलाई जाएंगी। इस बाबत ज्यादा जानकारी देते हुए भारतीय रेलवे ने कहा था कि पहले से आरक्षण कराने की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी। वहीं ये सारी ही ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व होंगी। इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी के अलावा जनरल कोच भी होंगे। वहीं तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं दी गई है। वहीं जारी किए गए कोरोना वायरस संबंधी दिशानिर्देश के मुताबिक सभी यात्रियों की स्टेशन पर ही स्क्रिनिंग की जाएगी, और जिस भी यात्री का तापमान सामान्य से अधिक होगा या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देंगे उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सफर के दौरान सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्टेशन और ट्रेन दोनों के भीतर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा।

इसके साथ ही नई गाइडलाइन के मुताबिक एसी कोच में पहले की तरह कंबल, चादर और तकिए की सुबिधा नहीं दी जाएगी। वहीं ट्रेन में पैंट्री कार मौजूद रहिने पर पैक्ड फूड और पानी के बोतल मिलेगें, और इसके लिए भी यात्रियों को भुगतान करना होगा।

टिकट का किराया भी पहले की तरह ही रहेगा। रिजर्वेशन वाले जेनरल कोच में सेकेंड क्लास की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा। वहीं ट्रेन में केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा। इसके साथ ही इन ट्रेनों के लिए कोई अनारक्षित टिकट नहीं जारी किए जाएंगे और ना ही ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट दिया जाएगा। वहीं अब टिकट की आरएसी श्रेणी को भी हटा दिया गया है।

अब स्टेशन पर खाने के स्टॉल्स और वेंडर्स को भी छूट दी गई है यानी प्लेटफॉर्म पर मौजूद खाने के स्टॉल्स खुलेंगे। लेकिन यहां बैठकर खाने की सुविधा नहीं होगी । हालांकि रेलवे ने यात्रियों को घर से ही खाने के सामान और पीने का पानी ले कर चलने की सलाह दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1