म्हारी छोरियां के छोरों से कम हैं के. दंगल फिल्म का ये डायलॉग तो सभी को याद होगा. कुछ ऐसा ही भारतीय की लड़कियों ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में करके भी दिखा दिया है. इंग्लैंड को सात विकेट से मात देकर भारत ने पहला महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. यह जीत बेहद बड़ी है. भारत की जीत पर फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट जगत से रिएक्शन आना तो लाजमी ही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी जीत पर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए.
रोहित शर्मा ने लड़कियों की जीत पर ट्विटर पर कहा, “अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के लिए लड़कियों को बहुत-बहुत बधाई. देश को गर्व महसूस कराने के लिए शुक्रिया.” विराट कोहली ने कहा, “अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन. क्या खास पल हैं ये. इस जीत के लिए लड़कियों को बधाई.”
भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी. इंग्लिश टीम इस पूरे मैच के दौरान कभी भी भारत की छोरियों को टक्कर देती हुई नजर नहीं आई. इंग्लैंड 68 रन पर ही ऑलआउट हो गया. पहला आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के इस अच्छे मौके को शेफाली वर्मा एंड कंपनी ने हाथों हाथ लपक लिया. 14वें ओवर में ही भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया है.