टीम इंडिया ने देश को दिया महाष्टमी का तोहफा, साउथ अफ्रीका को 203 रनों से दी शिकस्त

इस समय भारत में दुर्गा पूजा की धूम है । महाष्टमी के मौके पर टीम इंडिया ने देशवासियों को महाजीत का इनाम दिया है । रविवार को विशाखापत्तनम टेस्ट के पांचवें दिन विराट सेना ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से करारी शिकस्त दी ।

रविवार को विशाखापत्तनम टेस्ट के पांचवें दिन विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया । 395 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम लंच के बाद 191 रनों पर आल आउट हो गयी । इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली है । सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में 10 अक्टूबर से शुरू होगा ।

आपको बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट गंवाकर पहाड़ जैसे 502 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दिया । जवाब मेंSouth Africa अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट होकर वापस लौट गयी । पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 71 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित की और दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा ।जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 191 रनों पर ही ढेर हो गयी और भारत ने ये मुकाबला 203 रनों से अपने नाम कर लिया ।

दूसरी पारी के हीरो रहे मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 wickets लिए इसके अलावा जडेजा ने भी 4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका बैटिंग क्रम की कमर तोड़ दी । पहली पारी में 7 wickets लेने वाले अश्विन को दूसरी पारी में 1 विकेट मिला ।

दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को Man Of The Match दिया गया । रोहित ने इस मैच में रिकॉर्ड 303 रन बनाये ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1