IISF-2019 का आज से होगा आगाज़, राष्ट्रपति होंगे मौजूद

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज से शुरू हो रहे चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव यानी आईआईएसएफ 2019 का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। आपको बता दें महोत्सव कोलकाता के बिस्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे संबोधित करेंगे। ये आईआईएसएफ का पांचवा संस्करण है। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, उनके विभागों और विज्ञान भारती यानी विभा ने संयुक्त रूप से इस आयोजन को आयोजित किया है। साथ ही IISF का वार्षिक आयोजन कोलकाता में 8 नवंबर तक चलेगा। आपको बता दें आईआईएसएफ-2019 भारत और दुनिया के दूसरे देशों के विद्यार्थियों, नवाचारी, शिल्पकारों, किसानों, वैज्ञानिकों और तकनीकविदों का समागम है, जिसमें ये सभी मिलकर भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति का उत्सव मनाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल के महोत्सव का मुख्य विषय ‘राइजेन इंडिया’ रखा गया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के उद्देश्य से देशभर के विद्यार्थियों, अनुसंधानकर्ताओं, नवाचारियों, शिल्पकारों और आम लोगों को एक साथ लाने का संभवतः सबसे बड़ा मंच ‘आईआईएसएफ’ है। युवाओं के मन में विज्ञान के प्रति रुझान पैदा करने और विज्ञान के क्षेत्र में भागीदारों की नेटवर्किंग को मजबूत करने की भी ये एक कोशिश है। आईआईएसएफ-2019 में भारत और दुनिया से करीब 12 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। विज्ञान महोत्सव की प्रमुख गतिविधियां मुख्य रूप से कोलकाता के बिश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर और साइंस सिटी में आयोजित की जा रही हैं। महोत्सव के दौरान कुछ कार्यक्रम कोलकाता के सत्यजित रे फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, बोस इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायलॉजी में भी आयोजित किए जाएंगे। साथ आईआईएसएफ-2019 के दौरान 28 से ज्यादा अलग अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1