बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए IBPS के कौन-कौन से देने होंगे एग्जाम

बैंकिंग एक अच्छी फील्ड है। कई ऐसे लोग हैं जो 12वीं के बाद बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो बैंक में जॉब पाने के लिए उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा आयोजित किए गए Exam देने होते हैं। IBPS पब्लिक सेक्टर बैंक के लिए कई अहम पदों पर भर्ती के लिए Exam आयोजित कराता है। इसमें स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO), प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), क्लर्क आदि कई अहम पद शामिल हैं। रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया आमतौर पर अगस्त के महीने से शुरू होती है और करीब एक साल तक ये चलती है।
आईबीपीएस पीओ
ये एग्जाम प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए कराया जाता है। इस Exam को देने वाले उम्मीदवारों के पास रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के लोगों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाती है। इस पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रीलिमिनरी एग्जाम फिर मेन Exam और आखिर में इंटरव्यू देना होता है।

आईबीपीएस क्लर्क
IBPS Clerk का Exam क्लर्क या इसके समान पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। इस Exam के लिए भी उम्मीदवारों के पास रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस पद के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के लोगों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाती है। इस पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रीलिमिनरी एग्जाम और फिर मेन Exam देना होता है। दोनों ही Exam कंप्यूटर बेस्ड होते हैं।

आईबीपीएस एसओ
IBPS SO का Exam बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए होता है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद में आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/ पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर शामिल होते हैं। अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए सलेक्शन प्रक्रिया भी अलग-अलग है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र 20 से 30 साल होनी चाहिए। नौकरी के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिमिनरी Exam, मेन Examऔर इंटरव्यू देना होता है।

आईबीपीएस आरआरबी
IBPS RRB का एग्जाम ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के लिए होता है। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा भी अलग- अलग है। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 के पद पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिमिनरी Examऔर मेन Exam देना होता है। ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए सिर्फ एक ही Exam देना होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1