New Criminal Law: नए क्रिमिनल लॉ के तहत कैसे लिखी जाएगी FIR, राजधानी दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस

New Criminal Law: देश में 1 जुलाई से लागू हो गए तीन आपराधिक कानून, जानिए अब किस तरह लिखी जाएगी एफआईआर

New Criminal Law: देशभर में 1 जुलाई 2024 से नया कानून लागू हो गया है. महीने की पहली तारीख से देश में IPC, CRPC और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू कर दिए गए हैं. अब नए कानून के तहत केस भी फाइल हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नए कानून के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है. सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्केट थाने में नए कानून के तहत पहला केस दर्ज किया गया है. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति सड़क पर ही रेहड़ी लगाकर पानी और गुटखा बेच रहा था. इस शख्स के चलते लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही थी.

दिल्ली पुलिस ने BNS के तहत दर्ज की FIR रेहड़ी लगाकर सामान बेचने को लेकर कई बार पुलिस की ओर हिदायत दी जा चुकी है. इसे अवैध कब्जे के तौर पर भी देखा जाता है और इससे आम नागरिकों को होने वाली असुविधा भी कानूनन रूप से गलत है. ऐसे में पुलिस ने रेहड़ी लगाने वाले शख्स को कई बार हटने को कहा लेकिन उसके नहीं हटने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 285 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी.

अब ऐसे की जाएगी FIR

नए क्रिमिनल लॉ के तहत एफआईआर करने का तरीका भी बदल गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब एफआईआर में धारा लगाए जाने के साथ बीएनएस के तहत मामला भी लिखना होगा. इसी तरह अन्य लॉ के तहत भी एफआईआर दर्ज होगी तो उसके तहत एफआईआर में धारा लिखे जाने के साथ उसका भी जिक्र करना होगा.

बता दें कि सिर्फ राजधानी दिल्ली में ही नए आपराधिक कानून के तहत 25000 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है. इन्हें बताया गया है कि नए कानून के तहत किस तरह एफआईआर दर्ज की जाए और किस तरह मामले की जांच हो.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1