LFJ केस में गिरफ्तार एके से लालू-राबड़ी-तेजस्वी के कैसे हैं रिश्ते? सुशील मोदी ने किया अहम खुलासा

अमित कात्याल वही एके हैं जिनका राबड़ी देवी से काफी बेहतर तालमेल था। उनकी सरकार के समय बिहटा में शराब की फैक्ट्री लगायी थी और बदले में अपनी कंपनी के सारे शेयर राबड़ी देवी और तेजस्वी को दे दिए।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव और सुशील मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। इनके खिलाफ भी अब बड़ी कार्रवाई हो सकती है। सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को भी इस मामले में लपेटा है।

सोमवार को उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से समझौता कर नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम को कब तक बचा पाएँगे? राज्यसभा सांसद ने कहा कि अमित कात्याल वही एके हैं जिनका राबड़ी दे काफी बेहतर तालमेल है। उनकी सरकार के समय बिहटा में शराब की फैक्ट्री लगायी थी और बदले में अपनी कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सारे सारे शेयर उन्हें दे दिए। एके ने मात्र 1 लाख रुपये में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को बेच दिये थे।

सुशील मोदी ने कहा कि शेयर खरीदकर लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव इस कंपनी के डायरेक्टर बन गए। इसके साथ ही इसके दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित 150 करोड़ के मकान (डी-1088) के मालिक भी बन गए। वे दिल्ली जाने पर इसी बंगले का उपयोग करते हैं। ऐसे में अमित कात्यालय से इनकी सेटिंग से इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि अमित कात्याल ने ही 2010 में तेजस्वी यादव को 9.5 लाख की गाड़ी भेंट की थी। उन्होंने तेजस्वी यादव को 30 लाख और तेज प्रताप यादव को 55 लाख रुपये कर्ज के रूप में भी दिये । बाद में उस कर्ज को उन्होंने माफ (राइट आफ ) कर दिया गया। भाजपा नेता ने कहा कि लालू-तेजस्वी परिवार पर फिदा अमित कात्याल के दिल्ली – पटना के परिसरों पर ईडी ने मार्च 2023 में छापा मारा था, जिससे अवैध लेन-देन और धन शोधन संबंधी प्रमाण मिले थे।

सुशील मोदी ने कहा कि यूपीए की पहली सरकार के दौरान लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। उस समय रेलवे में बिहार के जिन लोगों को ग्रुप- IAS की नौकरी मिली, उन्होंने अपनी-अपनी जमीनें एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम ट्रांसफर कर दीं। आज इन सारी जमीनों के मालिक तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी हैं। उन्होंने कहा कि बंद पड़ी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने पटना -दानापुर सर्किल में 21 भूखंड (221 डिस्मल) 2.16 करोड़ रुपये में खरीदे। इसके लिए पैसे कात्याल ने दिये, मालिक बने तेजस्वी यादव ।

सुशील मोदी ने दावा किया है किसत्ता के दुरुपयोग और आर्थिक भ्रष्टाचार के इतने गंभीर मामले में जब केंद्रीय जांच एजेंसियाँ कार्रवाई कर रही हैं। यह सब नीतीश कुमार को नहीं दिख रहा है। उन्हें तो तेजस्वी यादव से बिंदुवार जवाब मांगना चाहिए। जैसे पहले मांगा था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1