IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) इस बार 31 मार्च यानी कल से शुरू होने जा रहा है। आज शाम साढ़े सात बजे से पहला मैच शुरू होगा। कल शाम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मैच होगा। अगर आप इस बात से परेशान हैं कि इस बार आईपीएल को फ्री में कैसे देखना है, तो आपके काम को हमने आसान कर दिया है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप IPL 2023 को फ्री में देख सकते हैं।
IPL 2023 मैच ऑनलाइन फ्री कैसे देखें?
Jio Cinema की घोषणा के बाद IPL लाइव-स्ट्रीमिंग गेम पूरी तरह से बदल गया है कि IPL 2023 को फ्री में लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इस साल, क्रिकेट प्रशंसकों को आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन पर पैसे खर्च नहीं करने होंगे, क्योंकि सभी मैच 4K रिज़ॉल्यूशन (अल्ट्रा एचडी) में अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी, हिंदी सहित 12 भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध होंगे। Jio Cinema इस सीजन में फ्री में मल्टी-कैम फीचर देने का भी दावा किया है।
Jio Cinema ऐप पर देख पाएंगे फ्री मैच
सिर्फ जियो सब्सक्राइबर ही नहीं, बल्कि सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के यूजर्स मुफ्त में जियो सिनेमा ऐप में लॉग इन कर सकते हैं और आईपीएल मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां तक ऐसे यूजर जिनके पास जियो का सिम नहीं है वो भी फ्री में मैच लाइव देख पाएंगे। टीवी पर लाइव मैच देखने के लिए लोग Jio Cinema ऐप और लैपटॉप पर मैच देखने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टीवी पर IPL 2023 को लाइव कैसे देखें?
टीवी अधिकार पैकेज ए के तहत बेचे जाते हैं जो भारत का आधिकारिक क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई भारतीय प्रसारकों को देता है। 2023 से 2027 तक, के लिए पिछले जून में बोली लगाई गई थी और डिज़्नी स्टार ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी। स्टार नेटवर्क ने अगले 5 वर्षों के लिए भारत में टीवी प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए BCCI को कुल 23,575 करोड़ रुपये का भुगतान किया। स्टार नेटवर्क 2023 और 2024 में 74 मैचों का प्रसारण करेगा। यह 2025 और 2026 में 84 मैचों का प्रसारण करेगा, और फिर 94 मैचों का सीधा प्रसारण वर्ष 2027 में किया जाएगा।