Amit Shah

कोरोना को मात देकर गृह मंत्री अमित शाह लौटे घर,12 सितंबर देर रात को हुए थे भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS से छुट्टी मिल गई है। वह रेगुलर चेकअप के लिए 12 सितंबर की देर रात को AIIMS में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य में लगातार सुधार को देखते हुए बृहस्पतिवार को डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। मिली जानकारी के उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

इससे पहले AIIMS ने रविवार को बयान जारी कर कहा था कि संसद सत्र से पहले मेडिकल जांच के लिए उन्हें भर्ती किया गया था। वह एक-दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

14 अगस्त को मेदांता से मिली थी छुट्टी

बता दें कि 2 अगस्त को अमित शाह Corona संक्रमित हो गए थे। इसके बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज हुआ। 14 अगस्त को उन्हें मेदांता अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। Corona से ठीक होने के बाद सांस लेने में परेशानी व शरीर दर्द के कारण उन्हें 18 अगस्त को AIIMS में भर्ती किया गया था। 30 अगस्त को उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई थी। तब AIIMS ने बयान जारी कर कहा था कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। लेकिन 12 सितंबर की देर रात उन्हें अचानक दोबारा एम्स में भर्ती कराया गया।


बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी थी लेकिन AIIMS ने इससे इनकार किया है। AIIMS की प्रवक्ता डॉ. आरती विज ने रविवार को कहा था कि 30 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी देते वक्त दी गई सलाह के अनुसार उन्हें मेडिकल जांच के लिए भर्ती किया गया है। उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अब अमित शाह पूरी तरह स्वस्थ हैं। जिसको देखते हुए उन्हें छुट्टी दे दी गई।

संसद सत्र में ले सकते हैं भाग
बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी थी लेकिन एम्स ने इससे इनकार किया है। एम्स की प्रवक्ता डॉ. आरती विज ने रविवार को कहा था कि 30 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी देते वक्त दी गई सलाह के अनुसार उन्हें मेडिकल जांच के लिए भर्ती किया गया है। उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अब अमित शाह पूरी तरह स्वस्थ हैं। जिसको देखते हुए उन्हें छुट्टी दे दी गई।

एम्स से छुट्टी मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह संसद सत्र में भी भाग ले सकते हैं हालांकि आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इस समय में संसद का मानसून सत्र चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1