Jharkhand news

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CMHemant Soren( ने राज्य विधानसभा में सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पेश किया और दावा किया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।

सोरेन ने विधानसभा में कहा कि विपक्ष ने लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। भाजपा (BJP) विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल रही है। हम सदन में अपना संख्या बल दिखाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि लोग बाजार से सामान खरीदते हैं लेकिन भाजपा (BJP) विधायक खरीदती है।

गौरतलब है कि लाभ के पद मामले में सोरेन को विधानसभा से अयोग्य ठहराने की भाजपा (BJP) की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्यपाल रमेश बैस को अपने फैसले से अवगत कराया, जिससे राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया। हालांकि निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि आयोग ने विधायक के रूप में सोरेन की अयोग्यता की सिफारिश की थी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1