हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लागातार बर्फबारी जारी है। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग में खराब मौसम के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। जहां टिहरी इलाके समेत अन्य सभी जिलों सरकारी-प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र भी आज एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। तो वहीं कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन की खबर सामने आई है। साथ ही जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो चुकी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के 6 जिले बर्फ से पटे पड़े हैं, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है हिमाचल प्रदेश में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है, सड़कों पर खड़े वाहन जम गए हैं, लोग अचानक इतनी बर्फबारी देखकर हैरान हैं। इसके साथ ही शिमला में भी पिछले कई दिनों से खराब मौसम की वजह से कई सैलानियों के फंसे होने की खबर है।

