हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, मची चीख-पुकार… 27 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक गांव में भोले बाबा का सत्संग आयोजित किया गया था, इस सत्संग में अचानक भगदड़ मच जाने की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच जाने की वजह से 27 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. यह सत्संग सिकंदराराऊ के फुलरई के रतिभानपुर में आयोजित किया गया था. भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं को हॉस्पिटल ले जाया गया है, फिलहाल एटा से पुष्टि की गई है कि 27 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

बताया जा रहा है कि फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग आयोजित किया गया था. इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान ही भक्तों के बीच अचानक से भगदड़ मच गई. भगदड़ की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई है. वहीं घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक केंद्र समेत अलग-अलग हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

रतिभानपुर में भोले बाबा नाम से मशहूर बाबा साकार विश्व हरि का सत्संग आयोजित किया जाता है. यह सत्संग हर मंगलवार को आयोजित किया जाता है. इसी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. भीषण गर्मी और उमस की वजह से पंडाल में भगदड़ मच गई और यह हादसा हो गया.

इस भीषण हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. घायलों को पुख्ता इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

सीएम योगी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए कमेठी गठित की गई है. अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी. इस कमेटी में एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है

आईजी शलभ माथुर ने बताया है कि सत्संग के कार्यक्रम में जगह कम थी लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा हो गई थी. जिसकी वजह से कई लोगों का दम घुट गया और भगदड़ मच गई. इसी वजह से कई लोगों की मौत हुई है. घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि सत्संग में भगदड़ के बाद एटा हॉस्पिटल में अभी तक 27 मृतकों के शव आ चुके हैं. इनमें 23 महिलाएं हैं, 3 बच्चे हैं और 1 युवक शामिल हैं. सभी की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है, और मृतकों के परिजनों से संपर्क भी किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. सत्संग में शामिल होने के लिए ज्यादातर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं. घायलों में इन्हीं की संख्या ज्यादा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1