Gujarat Assembly Election 2022

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में आज कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा, यहां जानें अपडेट

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस 4 तारीख को उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। समाचार एजेंसी के मुताबिक उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 4 नवंबर को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में होगी। जिसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जा सा सकती है। इसलिए इस तिथि को उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है।

गुजरात चुनाव की तारीख का एलान कब?
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की तारीखों का एलान कल हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग कल यानि गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। इस बार ये माना जा रहा है कि, गुजरात में 2017 की तरह 2022 में भी चुनावों को 2 चरणों कराया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर या 1 दिसंबर को हो सकती है। इसके अलावा दूसरे चरण का मतदान 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है। वोटिंग के बाद 8 दिसंबर को मतगणना होने की संभावना है.

गुजरात में त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला
गुजरात में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में तमाम पार्टियां वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। गुजरात में मोरबी पुल हादसे के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ है। इस समय गुजरात के लिए मोरबी ब्रिज त्रासदी सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसके चलते कांग्रेस लगातार बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रही है। गुजरात (Gujarat) में आप, कांग्रेस और बीजेपी (BJP) में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1