तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर के समीप हुए हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (IAF Group Captain Varun Singh)का बेंगलुरु स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया है. इस आशय की जानकारी भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने दी. वायुसेना के मीडिया कोआर्डिनेशन (IAF- MCC) सेंटर ने एक बयान में कहा- भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख है. उनका आज सुबह निधन हो गया. भारतीय वायुसेना उनके परिवार के साथ है. सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं और आमजन ने शोक प्रकट किया.

राष्ट्रपति भवन के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया- ‘ यह जानकर दुख हुआ कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने जीवन के लिए एक बहादुर लड़ाई लड़ने के बाद अंतिम सांस ली. हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बावजूद उन्होंने वीरता और अदम्य साहस का परिचय दिया. राष्ट्र उनका आभारी है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की. उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है. देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा– ‘IAF पायलट, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जान कर बहुत दुख हुआ. वह सच्चे योद्धा थे जो अंतिम सांस तक लड़ते रहे. दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं. ‘गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा– ‘कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर वीर की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे. मै गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ऊँ शांति शांति शांति.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा- ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. यह देश के लिए दुखद क्षण है। इस दुख में हम सब आपके साथ हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भी सिंह के देहावसान पर दुःख प्रकट किया. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन से हमें अत्यंत दुख हुआ है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. भारत माता के इस वीर सपूत को शत शत नमन.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा- तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी की उपचार के दौरान मृत्यु के समाचार से आहत हूँ. उनकी वीरता और देश के प्रति समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा. परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. दुःख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ है. जय हिंद

पिछले सप्ताह कुनूर में हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गयी थी जबकि घायल अधिकारी सिंह बेंगलुरु में उपचार चल रहा था. हादसे में जान गवाने वालों में रावत और उनकी पत्नी के अलावा ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी. एस. चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साइ तेजा शामिल हैं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बाद इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1