Air Force launches app

वायुसेना ने लॉन्च किया मोबाइल एप- जानिए किस तरह करेगा काम

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को Mobile App ‘MY IAF’ लांच किया। यह App भारतीय वायुसेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवाओं को करियर संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराएगा।

वायुसेना ने बताया कि इस एप को डिजिटल इंडिया पहल के तहत वायुसेना भवन में लांच किया गया। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। इसमें वायुसेना में अफसर तथा एयरमैन की चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण कार्यक्रम, वेतन व भत्तों आदि से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं।

App का विकास सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) के सहयोग से किया गया है। यह गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है और इसका लिंक भारतीय वायुसेना के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा हुआ है। इसमें वायुसेना की वीरता की कहानियां और इतिहास की गौरवपूर्ण झांकियां भी पेश की गई हैं।

पिछले महीने ही भारतीय वायुसेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा था कि वायुसेना को अपनी अभियान संबंधी क्षमताओं को और बढ़ाने की जरूरत है। वरिष्ठ वायुसैनिक अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन पर एयरचीफ मार्शल भदौरिया ने कहा था कि तत्तकालीन चुनौतियों को देखते हुए लोहा लेने के लिए भारतीय वायुसेना को अधिकतम अभियानों के लिए तैयार रखना होगा। उन्होंने वायुसेना के कमांडों की तैयारी पर भी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने सभी वायुसैनिकों को मौजूदा और भावी हवाई अभियानों के लिए तैयार रहने को कहा था।
दुष्परिणाम भुगतने के लिए चीन रहे तैयार

वहीं, दूसरी ओर चीन के साथ बातचीत में भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) में बदलाव की चीनी मंशा उसे स्वीकार नहीं है। अगर चीन की सेना अपने कदम वापस नहीं खींचती है तो उसे दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना के कड़े रुख को देखते हुए चीन वापसी का बहाना तलाश रहा है लेकिन उसे वह बहाना फिलहाल नहीं मिल रहा। इसके चलते दोनों देशों के बीच कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य वार्ता ढाई महीना बीतने पर भी निर्णायक मुकाम पर नहीं पहुंची है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1