जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, और भारत के खिलाफ ब्यानबाजी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा। चाहें पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का यूएनएचसी में कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ उगला गया जहर हो, या खुद प्रधानमंत्री इमरान खान के तीखे बोल।
इस मामले में भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने एक बड़ा ब्यान देते हुए कहा है कि, “भारतीय सेना पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर किसी भी तरह के अभियान के लिए तैयार है।”
जनरल रावत ने ये भी कहा कि अगर सरकार आदेश करे तो हम हर तरह की कार्रवाई के लिए तैयार हैं, गौरतलब है कि कल केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बयान दिया था कि अब भारत का अगला एजेंडा POK है, इसी बयान के मद्देनजर बिपिन रावत ने कहा कि PoK पर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है, हमारी सेना तो हमेशा हर कार्रवाई के लिए तैयार है।
जनरल रावत ने कहा है कि हम सरकार के रुख से खुश हैं और आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं, गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि अब भारत PoK पर बात करेगा।