G20 Summit in Delhi: दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Delhi) को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. दुनियाभर के ताकतवर देशों के नेता इस सम्मेलन में शिरकत करने दिल्ली आएंगे. ये सम्मेलन 9-10 सितंबर को होना है. इस दौरान दिल्ली के कई रास्तों पर रूट डायवर्जन होगा, जिसको लेकर एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. वहीं इस सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में क्या-क्या खुला रहेगा और कौन सी सेवाएं चलती रहेंगी, इसकी जानकारी मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दी.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि जी20 समिट के दौरान एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के एक हिस्से को छोड़कर पूरा शहर खुला रहेगा. पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि नई दिल्ली क्षेत्र में डेयरी और अस्पताल जैसी सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.
एक छोटे हिस्से में पाबंदियां
राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने कहा, “पूरी दिल्ली खुली है. एनडीएमसी के केवल एक छोटे हिस्से में पाबंदियां हैं. यह एक बार फिर दोहराया जाता है कि पाबंदी केवल एनडीएमसी क्षेत्र के एक छोटे से हिस्से में लगाई जाएगी. अफवाहों पर भरोसा न करें.” दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि दिल्ली में इस समिट के कारण लॉकडाउन रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है जो समिट के दौरान राजधानी में ट्रैफिक की जानकारी उपलब्ध कराएगी.
व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध
पुलिस ने कहा कि भले ही आठ से 10 सितंबर के बीच व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन नई दिल्ली क्षेत्र में आवश्यक श्रेणी के तहत सभी सेवाएं जैसे दूध के बूथ, दवाओं की दुकानें, अस्पताल और अन्य सेवाएं चालू रहेंगी. इसके पहले, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि जी20 समिट के दौरान नई दिल्ली जिले में दवाओं को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाएं बंद रहेंगी. बता दें कि जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र- भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है.
मेट्रो सेवाओं के माध्यम से कैसे पहुंचे एयरपोर्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वो निजी वाहनों की बजाय मेट्रो सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करें. विशेष रूप से नई दिल्ली स्टेशन को आईजीआई एयपोर्ट T-3 के माध्यम से द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन से जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) का इस्तेमाल करें.
द्वारका से T-3 तक पहुंचने के लिए
ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 तक.
नई दिल्ली से T3 तक
नई दिल्ली स्टेशन तक येलो लाइन और आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन या शिवाजी स्टेडियम से आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक ऑरेंज लाइन
दक्षिणी दिल्ली से T3 तक पिंक लाइन धौला कुआं स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक या
मैजेंटा लाइन हौज खास स्टेशन तक, येलो लाइन दिल्ली हाट-आई एन ए स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गा भाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक
पश्चिमी दिल्ली से T3 तक
राजौरी गार्डन स्टेशन तक ब्लू लाइन, दुर्गा भाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक पिंक लाइन और आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन
उत्तरी दिल्ली से T3 तक
रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक
पूर्वी दिल्ली से T3 तक
पिंक लाइन वेलकम स्टेशन तक, रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक
सड़क मार्ग से पहुंचने के रास्ते
आईजीआई एयरपोर्ट की ओर सड़क यात्रा 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 10 सितंबर को रात 11.59 बजे तक प्रभावित रहेगी.
गुरुग्राम से टर्मिनल-3 तक
NH-48 → राव गजराज सिंह मार्ग → पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड → UER-2 → NH-48 (सर्विस रोड) → T-3 टर्मिनल रोड
गुरुग्राम से टर्मिनल-1 तक
NH-48 → राव गजराज सिंह मार्ग → पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड → UER-2 →