हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड की सुनवाई प्रदेश सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने का फैसला किया है। विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस संबंध में प्रमुख सचिव न्याय को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। हत्या के बाद पाठक कमलेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद स्थित पैतृक आवास गए थे और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही थी।
विधि एवं न्याय ब्रजेश मंत्री पाठक ने शनिवार को बताया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई से संबंधित कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव न्याय को निर्देशित कर दिया गया है। हाईकोर्ट से मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थानान्तरित कराने और दिन प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई कर न्याय दिलाने का आग्रह किया जा रहा है। इसके लिए शासन की ओर से रजिस्ट्रार हाईकोर्ट को पत्र भेजा जा रहा है।
स्व. कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी ने शुक्रवार को विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर हत्याकांड में दर्ज मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट लखनऊ में कराकर जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आग्रह किया था। किरन ने मंत्री को उनकी घोषणा की याद दिलाई और पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने की जानकारी देते हुए मुकदमें की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने का आग्रह किया।
