Twitter New CEO: अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ (CEO) के नाम का एलान किया है. ट्विटर के मालिक मस्क ने ट्वीट किया, ”मैं ट्विटर की नई सीईओ (CEO) के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं. लिंडा मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा. प्लेटफॉर्म को सभी चीजों वाले ऐप ‘एक्स’ में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.”
क्या होगा अब मस्क का रोल?
इससे पहले एलन मस्क ने घोषणा की थी कि उन्होंने एक्स/ट्विटर के लिए नए सीईओ को हायर कर लिया है. उन्होंने बताया था कि नई सीईओ 6 हफ्तों में काम शुरू कर देंगी. मस्क के मुताबिक, उनकी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ, प्रोडक्ट की देखरेख करने वाले, सॉफ्टवेयर और सिस्टम ऑपरेटर के रूप में होगी.
बता दें कि लिंडा याकारिनो का नाम पहले से ट्विटर के सीईओ (CEO) की रेस में चल रहा था. उनके लिंक्ड इन प्रोफाइल के मुताबिक, याकारिनो 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ काम कर रही हैं. वर्तमान में उनकी भूमिका ग्लोबल एडवर्टाइजिंग और पार्टनरशिप्स में चेयरपर्सन की है. इससे पहले उन्होंने कंपनी के केबल एंटरटेनमेंट और डिजिटल एडवर्टाइजिंग सेल्स डिवीजन के लिए काम किया है.