Maharashtra Speaker Election

Maharashtra Politics: शिंदे गुट की बड़ी जीत, बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

Maharashtra Speaker Election: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है। बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा स्पीकर के चुनाव में शिंदे गुट को जीत हासिल हुई है। बीजेपी (BJP) से उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बन चुके हैं। विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन वोटिंग के जरिए स्पीकर के लिए वोटिंग हुई। एक-एक विधायक से उनका मत पूछा गया. जिसमें शिंदे गुट एमवीए गठबंधन पर भारी पड़ा। इस जीत के बाद अब सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है।

किसे मिले कितने वोट?
महाराष्ट्र विधानसभा में जब स्पीकर को लेकर वोटिंग हुई तो शुरुआत से ही बीजेपी (BJP) के राहुल नार्वेकर ने बढ़त बना ली। जिसके बाद उन्होंने कुल 164 वोट पाकर जीत हासिल की। बहुमत के लिए उन्हें 144 वोटों की जरूरत थी। वहीं एमवीए की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए राजन साल्वी को कुल 82 वोट मिले। खास बात ये रही कि एमएनएस की तरफ से भी बीजेपी (BJP) उम्मीदवार को वोट किया गया। वहीं सपा विधायक ने वोट करने से इनकार कर दिया।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1