ED RAID IN RANCHI AND 18 PLACES

सदन की कार्यवाही से पहले सियासी गलियारे में हड़कंप, CBI की हुई एंट्री

आरजेडी सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर भी सीबीआई ने पटना में छापेमारी शुरू कर दी है। छापेमारी बिल्कुल सुबह-सुबह की गई जो अभी भी जारी है। अशफाक करीम राज्यसभा में आरजेडी के सांसद हैं।

आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के ठिकानों पर सीबीआई की रेड
ये तस्वीर आरजेडी एमएलसी और बिस्कोमान चेयरमैन सुनील सिंह के पटना आवास की है, जहां फोर्स के साथ सीबीआई की टीम ने रेड की है। छापेमारी अभी जारी है।

RJD MLC सुनील सिंह के घर सीबीआई की रेड
बिहार विधानसभा में नई सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव से पहले बड़ी खबर आई है। आरजेडी के एमएलसी और बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह के ठिकानों पर सीबीआई ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू कर दी है। इसके बाद पूरे सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है।

ईडी आज सुबह रांची में प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 और झारखंड के कुल 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के अरगोड़ा चौक के समीप वसुंधरा अपार्टमेंट के 8वें तल्ले पर भी ईडी की टीम पहुंची है. यहां प्रेम प्रकाश के दफ्तर में छापेमारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल भी ईडी की रडार में है. छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है.

25 मई को भी हुई थी छापेमारी

बताते चलें कि इससे पहले ईडी ने बीते 25 मई को प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ऑफिस और वसुंधरा अपार्टमेंट में छापेमारी की थी. छापेमारी के क्रम में प्रेम प्रकाश के वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर – 802 में ईडी अधिकारियों को काफी कीमती सामान का पता लगा था. अधिकारियों को पूछताछ के क्रम में बड़ी रकम के लेन-देन की जानकारी भी मिली थी. जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश से कई दिनों तक पूछताछ की थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1