Flights में सफर करने वाले लोगों को यात्रा के बाद 14 दिन के क्वारंटीन की जरूरत नहीं- हरदीप पुरी

सोमवार से देश में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो रही हैं। एविएशन मिनिस्टर Hardeep Singh Puri यह तो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि विमान में बीच की सीटों को खाली नहीं छोड़ा जाएगा। अब उन्होंने यह भी साफ किया है कि प्लेन में सफर करने वाले लोगों को यात्रा के बाद 14 दिन Quarantine में रहने की जरूरत नहीं होगी।


पुरी ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि अगर आपके पास Aarogya Setu App है और आपने अपने आप को टेस्ट कराया है। आप में लक्षण नहीं हैं और आप टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं तो आपको Quarantine होने की जरूरत ही नहीं होनी चाहिए।’ सोमवार से शुरू हो रही घरेलू उड़ान सेवा में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को इजाजत दी जाएगी जिनके पास Aarogya Setu App होगा और उसमें उनका सिग्नल ग्रीन दिख रहा होगा। यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। Corona जैसे लक्षण मिलने पर यात्रा की इजाजत नहीं होगी।


दरअसल कर्नाटक, असम और जम्मू-कश्मीर जैसे कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए इंस्टिट्यूशनल Quarantine को अनिवार्य कर रखा है। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि 25 मई से शुरू हो रही घरेलू उड़ान सेवाओं के बाद क्या यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के बाद क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1