प्रजनन क्षमता आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गयी है । महिला हो या पुरुष आज की जीवन शैली का सीधा असर इनकी प्रजनन क्षमता पर पड़ रहा है । आज कल लोगों में इनफर्टिलिटी की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है । WHO की एक रिपोर्ट की मानें तो विकासशील देशों में 25 प्रतिशत से भी ज्यादा जोड़े इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं ।
आपको बताते है की आखिर इनफर्टिलिटी की समस्या कैसे शुरु होती है और इस से निजात पाने के क्या उपाय है । इस पर पहले भी कई अध्यन किये जा चुके है लेकिन हाल में हुआ एक अध्यन उन पुरुषों के लिए काफी मददगार है जो प्रजनन क्षमता बढ़ाने को लेकर जूझ रहे है ।
इस अध्यन के अनुसार पुरुष जो भी खाते हैं, इसका असर उनके सेक्स हार्मोन पर जरुर पड़ता है ।अध्यन में दावा किया गया है कि कम फैट वाली डाइट और अंडे का सफेद भाग को खाने से पुरुषों की प्रजनन क्षमता सुधार देखने को मिलता है ।