दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत,घायलों का इलाज जारी

राजधानी के उत्तर पूर्वी हिस्सों में हुए दंगों में अब तक 34 लोग भेंट चढ़ चुके हैं। पुलिस प्रशासन के एक आला अधिकारी ने बताया कि शुरुआती दौर में हुए दंगों के दौरान जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, अब उनकी मौत अस्पताल में हो रही है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार 34 लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें डॉक्टर बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर पूर्वी Delhi में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। सुरक्षा बल लगातार वहां गश्त कर रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान वहां लगातार शांति बनी हुई है। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस की मुख्य कोशिश इलाके में पूरी तरह से शांति कायम करने के साथ लोगों में विश्वास पैदा करना है। उसके बाद पुलिस इस मामले में दर्ज मुकदमों की जांच का काम शुरू करेगी। जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता इलाके में दंगे को रोकना थी। जिसमें हम सफल हो चुके हैं। उसके बाद हमारी प्राथमिकता लोगों में विश्वास पैदा करना है। जिससे लोग अपने काम पर वापस जाएं और उसके बाद हम मुकदमों की जांच शुरू करेंगे और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि धर्म या जाति के नाम पर किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया जाएगा लेकिन दोषियों को बख्शा भी नहीं जाएगा।

पुलिस के आला अधिकारी के अनुसार जिन 34 लोगों की अब तक मौत हुई है उनमें से कई लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की कोशिश यह भी है कि इन लोगों की पहचान हो जाए जिससे उनके शव घर वालों तक पहुंचाए जा सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1