covid 19 update

Coronavirus: दिल्ली में चौथी लहर का सता रहा डर; फिर से नए केस हजार पार, दो की मौत

अगर आपने भी मास्क लगाना छोड़ दिया है तो फिर से इसे अपनी आदत में शामिल कर लीजिए, क्योंकि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोनावायरस की रफ्तार तेज हो गई है. दिल्ली पिछले 24 घंटे में कोविड के 1,094 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 640 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल एक्टिव मामले 3,705 तक पहुंच चुका है.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले और संक्रमण दर बढ़ रही है. दिल्ली में गुरुवार को 965 नए मामले दर्ज किए और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि एक दिन पहले बुधवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर गई थी.

मास्क नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना
कोविड पॉजिटिविटी रेट 4.82% हो गई है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार भी सर्तक हो गई है. एक बार फिर से सार्वजनिक स्थानों मास्क को अनिवार्य कर दिया है. इसके उल्लंघन पर 500 रुपये का जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है.

डीडीएमए ने कहा, “दिल्ली में सभी सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे पर मास्क नहीं पहनने पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.” दिल्ली सरकार ने दो अप्रैल को एक आदेश के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना हटा दिया था क्योंकि तब कोविड के मामले नियंत्रित थे.

देश में कोरोना के मामले
भारत में एक दिन में 2,527 और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी से अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,079 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 33 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,22,149 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 838 मामलों की वृद्धि हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.56 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत दर्ज की गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1