दिल्ली चुनाव में AIMIM की एंट्री, दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दे सकती है टिकट

ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट मिल सकता है. ताहिर हुसैन फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के आरोपी हैं. वह आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं. AIMIM आज उनकी उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.

दिल्ली विधानसभा चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री हुई है. वो मुस्तफाबाद विधानसभा से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बना सकती है. ताहिर हुसैन के परिवार की आज (मंगलवार) असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात होगी.

AIMIM नेता इम्तियाज जलील शाम में एक प्रेस कांफ्रेंस में ताहिर हुसैन की उम्मीदवारी की औपचारिक रूप से ऐलान करेंगे. ताहिर हुसैन फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के आरोपी हैं. वह आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि दंगों में नाम आने के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.

ताहिर हुसैन वार्ड नंबर 59, नेहरू विहार से पार्षद रह चुके हैं, जो पूर्वी दिल्ली में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ये चांद बाग से लगभग सात किलोमीटर दूर है. उन्होंने 2017 में नगर निगम चुनाव जीता था. ताहिर 2017 के नगर निगम चुनावों में वार्ड में सबसे अमीर उम्मीदवार थे. उन्होंने हलफनामे में 16 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की.

हाल ही में ताहिर हुसैन को दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत मिली थी. अदालत ने दिल्ली दंगों के सिलसिले में ताहिर हुसैन के खिलाफ एक प्राथमिकी रद्द कर दी थी.

10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है AIMIM

चर्चा है कि AIMIM अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. उसके इस इस कदम से मुस्लिम वोटों के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है, जो संभावित रूप से AAP के लिए चुनौती बन सकता है.

फरवरी में होने हैं चुनाव

दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं और आप तीसरी बार सत्ता पर कब्जा बनाए रखने की कोशिश कर रही है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1