Covid-19 के बाद की दुनिया के लिए नया बिजनस मॉडल देगा भारत: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि Corona संकट से यह अहसास हो गया है कि दुनिया को नए बिजनस मॉडल्स की जरूरत है। उन्होंने सोशल मीडिया लिंक्डइन पर शेयर किए अपने आर्टिकल में कहा कि युवा ऊर्जा से लबालब भारत Covid-19 के बाद की दुनिया को यह नया मॉडल देगा। PM ने कहा कि Coronavirus के महासंकट ने कितना कुछ बदल दिया है। किसी ने जो सोचा नहीं होगा, वैसी परिस्थितियां पैदा हो गई हैं। उन्होंने लिखा, ‘युवा ऊर्जा से लबालब भारत दुनिया को एक नई कार्य संस्कृति दे सकता है क्योंकि यह राष्ट्र अपने नवोन्मेषी विचारों के प्रति उत्साह के लिए मशहूर है।’


A, E, I, O, U के जरिए बताई नए मॉडल्स की रूपरेखा
PM ने अंग्रेजी वर्णमाला के पांच स्वर अक्षरों (वॉवेल्स) ए, ई, आई, ओ और यू पर आधारित क्रमशः अडेप्टेबिलिटी (अनुकूलता), एफिशिएंसी (दक्षता), इन्क्लूसिविटी (समावेशिता), अपॉर्च्युनिटी (अवसर) और यूनिवर्सलिजम (सार्वभौमिकता) के जरिए नए बिजनस और वर्क कल्चर के लिए जरूरी बिंदुओं का उल्लेख किया।

दुनिया को नए बिजनस मॉडल्स की तलाश: PM
उन्होंने लिखा, ‘मैं इसे वॉवेल्स ऑफ न्यू नॉर्मल कहता हूं क्योंकि अंग्रेजी भाषा में वॉवेल्स की तरह ही ये भी Covid के बाद की दुनिया के नए बिजनस मॉडल के अनिवार्य अंग बन जाएंगे।’ उन्होंने जनधन खातों को आधार और मोबाइल नंबर से जोड़े जाने का गरीबों की जिंदगी पर पड़े असर और शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक के विस्तार के लाभ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया नए प्रकार के बिजनस मॉडल्स की तलाश कर रही है।


अनुकूलता
PM ने कहा कि आसानी से अपनाए जा सकने वाले बिजनस और लाइफस्टाइल मॉडल्स वक्त की मांग हैं। ऐसा करने से संकट काल में भी हमारे कामकाज की गति प्रभावित नहीं होगी। डिजिटल पेमेंट्स को अपनाना इसका शानदार उदाहरण है। दूसरा उदाहरण टेलिमेडिसिन का है। कई डॉक्टर क्लिनिक या हॉस्पिटल गए बिना ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

दक्षता
PM ने कहा कि यही वक्त है जब हमें सोचना चाहिए कि दक्षता से हमारा तात्पर्य क्या है। दक्षता सिर्फ यह नहीं हो सकती कि हमने ऑफिस में कितना वक्त बिताया। हमें ऐसे मॉडल पर विचार करना होगा जहां उत्पादकता और दक्षता को ज्यादा तवज्जो मिले। PM ने कहा, ‘हमें निश्चित समय में कोई काम पूरा करने पर जोर देना चाहिए।’


समावेशिता
PM ने ऐसे बिजनस मॉडल्स अपनाने की अपील की जिसमें गरीबों और सबसे असहाय लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता मिले। उन्होंने लिखा, ‘हमने जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में बड़ी प्रगति की है। प्रकृति ने हमें बताया है कि अगर इंसान अपनी गतिविधियां कम कर ले तो प्राकृतिक भव्यता कितनी तेजी से फैल सकती है। दुनिया में हमारे असर को घटाने वाली तकनीक और तरीकों का काफी महत्व होगा।’

उन्होंने कहा कि Covid-19 ने हमें बड़े पैमाने पर किफायती स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत का अहसास करवाया। हम इंसानों को सेहतमंद रखने में वैश्विक प्रयासों के अगुआ बन सकते हैं। हमें किसानों को सूचनाओं, मशीनरी और बाजारों तक पहुंच दिलाने वाले इनोवेशन में निवेश करना चाहिए।

अवसर
उन्होंने कहा कि हर संकट अपने साथ अवसर भी लेकर आता है। Covid-19 भी इस अवधारणा से अलग नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘हम विचार करें कि इस संकट में हमारे लिए कौन से नए मौके बन सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत को Covid-19 के बाद की दुनिया में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना ही होगा। हम अपने लोगों, अपने कौशल और अपनी मूल क्षमताओं की पहचान करें।

सार्वभौमिकता
PM ने कहा कि Covid-19 हमला करने से पहले जाति, धर्म, रंग, जाति, पंथ, भाषा या सीमा नहीं देखता। इस महामारी से पार पाने के बाद हमारी प्रतिक्रिया और हमारे व्यवहार एकता और भाईचारे के रूप में उभरना चाहिए। PM ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब साथ हैं।

तीसरे दशक की बड़ी गड़बड़ शुरुआत: PM
PM ने अपने लेख में Corona संकट से पैदा हुई नई परिस्थितियों का जिक्र किया और अपनी दिनचर्या बताई। PM ने लिखा है, ‘इस सदी के तीसरे दशक की शुरुआत बहुत उथल-पुथल भरी रही। Covid-19 ने कई तरह का संकट खड़ा कर दिया। Coronavirus ने प्रफेशनल लाइफ की रूपरेखा ही बदल डाली।’ उन्होंने लिखा, इन दिनों घर ही नया दफ्तर बना गया है। इंटरनेट नया मीटिंग रूम बन चुका है। अब ऑफिस में काम के बीच सहयोगियों के साथ थोड़ा विराम इतिहास बन गया है।’

मोदी ने बताई अपनी दिनचर्या
PM ने कहा कि ये सारे बदलाव उनके जीवन में भी आए हैं। मोदी ने लिखा, ‘मैं भी इन बदलावों को अपना रहा हूं। ज्यादातर मीटिंग्स अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही हैं, वो चाहे मंत्रियों के साथ हों या अधिकारियों के साथ या फिर दुनियाभर के नेताओं के साथ। जमीनी स्तर की जानकारी लेने के लिए विभिन्न पक्षों से बात भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हो रही है। NGO, सिविल सोसाइटी ग्रुप्स और सामुदायिक संस्थाों से बात हुई है। साथ ही, रेडियो जॉकी से भी बातचीत हुई।’ PM ने बताया कि वो हर दिन कई लोगों को फोन कर रहे हैं और समाज के विभिन्न वर्गों की राय जान रहे हैं।

मशहूर हस्तियों के योगदान का जिक्र
PM ने अपने लेख में Lockdown के दौरान फिल्म स्टार्स, सिंगर्स और प्लेयर्स के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्क प्लेस अब डिजिटल हो रहे हैं। उन्होंने इसकी जरूरत बताते हुए कहा, ‘आखिरकार टेक्नॉलजी का सबसे परिवर्तनकारी प्रभाव गरीबों की जिंदगियों पर पड़ता है। तकनीक के कारण लालफीताशाही खत्म होती है, बिचौलियों से पीछा छूटता है और कल्याणकारी योजनाओं को गति मिलती है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1