भारत में कोरोना वायरस का खौफ जारी है। देश में लगातार कोरोना से संक्रमित मामलों में इजाफा हो रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा 400 तक पहुंच गया है। जिसमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। देसभर की 22 राज्यों के 76 जिलों को लॉकडाउन किया गया है। बीते रविवार रात तक महज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। देश के कई अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामले सामने आए जिसके बाद अब कुल मरीजों की संख्या 400 तक पहुंच गई है। जिस तेजी से कोरोना वायरस भारत में पैर पसार रहा है उसे देख कर ऐसा लग रहा है कि ये देश में कभी भी अपने तीसरे स्टेज कर पहुंच जाएगा। कोरोना वायरस की गंभीरत को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यभर में अगले 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है।आपको बता दें 31 मार्च तक के लिए राज्य में जरूरी चीजों को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद करने का आदेश दिया गया है।

