Covid 19 Third wave

महाराष्ट्र में कोविड-19 ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में 103 मरीजों की मौत, 6 अक्टूबर के बाद सबसे अधिक

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 103 मरीजों की मौत हुई, जो राज्य में 6 अक्टूबर के बाद से इस महामारी से मरनेवाले दैनिक मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. देश में सबसे अधिक मामले (76,55,554) भी इसी प्रदेश से हैं. इसके अलावे राज्य ने कोविड-19 सकारात्मकता दर 10.32 प्रतिशत दर्ज की गई, जो कि राष्ट्रीय औसत (15.88 प्रतिशत) से कम है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 24,948 नए केस आए, जो गुरुवार (25,425) की तुलना में थोड़ा कम है.

पिछले 24 घंटों में, राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 110 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे अब तक नए संस्करण से प्रभावित रोगियों की कुल संख्या राज्य में 3,040 पहुंच गई है. राज्य में इस वक्त 2.66 लाख से अधिक कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से सबसे अधिक सक्रिय मामले (85,629) पुणे में हैं. राज्य के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि वर्तमान में 14,61,370 लोग होम क्वॉरंटाइन में हैं, जबकि 3200 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटाइन में हैं.

मुंबई में भी कोरोना मामलों में कमी
मुंबई में भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई. यहां शुक्रवार को 1312 मरीजों की पुष्टि हुई, जो गुरुवार के 1,384 संक्रमणों की तुलना में थोड़ा कम है. हालांकि, कोविड-19 सकारात्मकता दर 3.25 प्रतिशत से बढ़कर 4.73 प्रतिशत हो गई. जितने भी कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, उनमें अधिकांशतः (83%) बिना लक्षण वाले हैं.

मुंबई में 14 हजार से अधिक सक्रिय मरीज
दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, कोविड-10 की साप्ताहिक विकास दर (21 जनवरी से 27 जनवरी के बीच) .27 प्रतिशत रही है, वहीं संक्रमण के दोगुने होने दर 259 दिन है. शहर में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 14,000 से अधिक है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1