आज से रेस्त्रां, मॉल, और मंदिर खुल जाएंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

देश में कोरोना महामारी के बीच जहां संक्रमितों की संख्या ढाई लाख तक पहुच गई है, वहीं मंद पड़ी आर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लगभग सभी तरह के दुकानों, शॉपिंग मॉल्स, सभी दफ्तरों को खोलने की कवायत शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में आज से करीब करीब सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा। अनलॉक-1 के दूसरा दौर में धर्मस्थलों के अलावा होटल, सैलून, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल्स को भी शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि महाराष्ट्र और झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में अभी धार्मिक स्थलों के कपाट नहीं खुलेंग। वहीं वैष्णो देवी की यात्रा भी अभी शुरू नहीं की जाएगी। जहां पहले खबरें थी कि आज से वैष्णो देवी की यात्रा को शुरू कर दिया जाएगा, इस बाबत तैयारी भी पूरी की जा चुकी थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अभी राज्य में सभी मंदिरों को नहीं खोलने का फैसला लिया है। इसके साथ ही चार धाम की यात्रा भी फिलहाल दूसरे राज्यों के यात्रियों के लिए शुरू नहीं होगी।

वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी सभी मंदिरों को 30 जून तक बंद ही रखा जाएगा। ये फैसला भारी भीड़ की आशंका के मद्देनजर लिया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मंदिर अभी नहीं खोले जाएंगे। भोपाल प्रशासन ने फिलहाल मंदिर को 15 जून के बाद ही खोलने की बात कही है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को आज से खोलने का फैसला लिया गया है, लेकिन मंदिर में दर्शन के लिए पहले से अनुमति पत्र लेना होगा साथ ही कोरोना संबंधी जारी की गई गाइडलान का पालन अनिवार्य होगा।

इसके अलावा द्वारिकाधीश मंदिर को खोल दिया जाएगा। लेकिन मंदिर में आरती के समय किसी को भी आने की इजाजत नहीं होगी। मंदिर में प्रवेश और निकास दोनों अलग-अलग दरवाजे से होगा। वहीं भक्तों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी, साथ ही हैंड सैनिटाइजर से हाथों को साफ करना होगा साथ ही मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को मास्क पहनना जरूरी रहेगा। वहीं गुजरात का सोमनाथ मंदिर भी आज से खुल रहा है। सोमनाथ मंदिर में भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए दर्शन करना होगा साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1