कोरोना के इस संकट काल में मोदी सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। देश के कोने-कोने से कोरोना के अपडेट पर खुद पीएमोदी नजर बनाए हुए हैं। देश बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ही लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ाया गया है। लेकिन देश में लगातार बढ़ती कोरोना वायरस के केस की संख्या चिंता बढ़ा रही है। इस बीच आज एक बार फिर स्वास्थ्य के मुद्दे पर केंद्रीय मंंत्रियों की अहम बैठक होनी है। इस बैठक की अगुवाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे। आज होने वाली बैठक में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर बात होगी। स्वास्थ्य मंत्री के अलावा इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया, नित्यानंद राय भी शामिल होंगे। आज की बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी हिस्सा लेंगे। जिससे ये माना जा रहा है कि इस लॉकडाउन के दौरान देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आज चर्चा की जा सकती है।
