जानलेवा वायरस से बचा जा सके। इसी कड़ी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज एक दिन का जनता कर्फ्यू पूरे देश में लागू हो चुका है जो आज सुबह सात बजे से शुरू हो कर रात 9 बजे तक जारी रहेगा। जनता भी इस जनता कर्फ्यू में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। देश के सभी छोटे बड़े शहरों की सड़को पर सन्नाटा पसरा नजर आया। लोगों ने देश से कोरोना के कहर को कम करने के लिए पीएम मोदी के इस फैसले का समर्थन किया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपनी अपील में ये भी कहा था कि आज शाम पांच बजे सभी लोग अपनी बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाए। ये दरअसल उन लोगों के लिए हौसला अफजाई होगा जो इस संकट की घड़ी में भी आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं। इसका भी लोगों ने समर्थन किया।
आपको बता दें बीते शनिवार को भी देश के कई राज्यों में इसका असर देखने को मिला था जहां कई दुकाने बंद थी तो वहीं अन्य कई सार्वजनिक स्थाने पूरी तरह से बंद थी। देश कई राज्यों में कई ऐहतियाती कदम उठाए हैं और एडवाइजरी जारी की है, इसके साथ ही कई राज्यों में धारा 144 भी लागू किया गया है जो अगले आदेश तक लागू रहेगा।
प्रधानमंत्री के इस जनता कर्फ्यू आम से लेकर खास तक सभी ने समर्थन किया। वहीं जिस तरह से एक दिन पहले ही लगभग हर राज्य की हर जिले की हर शहर की दुकाने बंद देखी गई, सड़को पर लोग नदारद दिखे, गाड़ियों की संख्या ना के बराबर देखने को मिली। आपको बता दें आज रेलवे ने भी सभी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही आज हर राज्य में बसों और सभी पब्लिक ट्रांस्पोर्ट पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं आज लगभग सारी उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
जहां दिल्ली, मुंबई, नोएडा, लखनऊ, कानपुर में मॉल के साथ साथ सभी पर्यटक स्थल और सभी मंदिरों को पहले से ही बंद कर दिया गया है, वहीं लोग भी कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।