कोरोना वारस से देशभर में पिछले 24 घंटो में 1975 नए मामलो की पुष्टी हुई है। वहीं 47 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 826 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,917 हो तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित 20177 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,913 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर महाराष्ट्र बरपा है। बता दें देशभर में पिछले 24 घंटों में जिन 47 लोगों की मौत कोरोना से हुई है उनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 22 लोगों की मौत हुई है, वहीं राजस्थान की बात करे तो यहां कोरोना से पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की जान जा चुकी है। मध्यप्रदेश में 7, गुजरात में 6 साथ ही उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु और राजधानी दिल्ली में 1-1 लोगों की मौत हुई है। जहां देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक है वहीं मरने वालों की संख्या भी महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा है। देश में कोरोना से कुल मौत के 826 आंकड़ों में से 323 लोगों की मौत केवल महाराष्ट्र मेें ही हुई है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा मौत हुई है बता दें गुजरात में कुल 133 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी अब तक 99 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में दिल्ली से 54, राजस्थान से 33 और आंध्र प्रदेश से 31 मरीजो ने कोरोना के आगे हार मान ली। उत्तरप्रदेश में मौत का आंकड़ा अभी 27 है। पश्चिम बंगाल में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दक्षिण भारत की बात करें तो तेलंगाना में 26, तमिलनाडु में 23, केरल में 4 और कर्नाटक में 18 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टी हुई है।
एक-एक मरीज हैं.