Bihar Election 2025

कांग्रेस-आरजेडी और वीआईपी को बताया ‘टिकट बेचवा’ पार्टियां-गिरिराज सिंह

बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है. बीजेपी और एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय से चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे, तो विपक्षी दलों का मनोबल पूरी तरह से टूट जाएगा.

बेगूसराय की सात सीटों पर एनडीए की होगी जीत- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस, राजद और वीआईपी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी टिकट बेचवा पार्टी बन गई हैं. उन्होंने कहा कि यह हम नहीं कह रहे हैं, उनके अपने कार्यकर्ता कह रहे हैं कि इन पार्टियों में टिकट पैसे लेकर बेचे जा रहे हैं. सिंह ने कहा कि जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और इस बार बिहार में फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि बेगूसराय की सभी सात विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत तय है.

चेहरे बदलने की राजनीति कर रहा महागठबंधन- गिरिराज सिंह
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के पीछे भी कई अंदरूनी मजबूरियां हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव की काफी मिन्नतों और समझाइश के बाद अब जाकर तेजस्वी को चेहरा घोषित करने की बात हो रही है. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि महागठबंधन अब केवल चेहरे बदलने की राजनीति कर रहा है, जबकि जनता असली मुद्दों और विकास की बात चाहती है.

झूठे वादे से जनता को भ्रमित कर रहे तेजस्वी- मंत्री
तेजस्वी यादव के घोषणापत्र पर सवाल उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन ने पहले भी जनता से झूठे वादे किए थे और अब फिर नए झूठे दावे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अब जीविका दीदियों को 30,000 रुपये महीना देने की बात कर रहे हैं. ये सब जनता को भ्रमित करने के लिए कहा जा रहा है. बिहार की जनता अब इनके छलावे में नहीं आएगी.

कांग्रेस नेताओं के बेगूसराय आने को लेकर गिरिराज सिंह ने देहाती अंदाज में तंज कसा और कहा कि किसी के आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला, मुंस मोटहेय लोड होई हैं. यानी विपक्षी दलों की कोशिशों से एनडीए की जीत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी और यह बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के विजयी अभियान की शुरुआत साबित होगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1