External Affairs Minister

राहुल गांधी के आरोपों पर विदेश मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री का पलटवार,जानें क्‍या कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को लोकसभा में सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की नीति के कारण ही चीन और पाकिस्‍तान एकजुट हो गए हैं। सरकार की मौजूदा विदेश नीति के कारण ही इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई विदेशी नेता मेहमान के तौर पर नहीं आया। राहुल के इन आरोपों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार किया। जानें विदेश मंत्री ने क्‍या कहा…


विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा- लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मौजूदा वक्‍त में हमें गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमान नहीं मिल सकता है। देशवासी जानते हैं कि हम कोरोना (Corona) की नई लहर से जूझ रहे थे। देश में 5 मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रपति आने वाले थे लेकिन कोरोना (Corona) संकट के कारण ही उन्‍होंने 27 जनवरी को वर्चुअल माध्‍यम के जरिए शिखर सम्मेलन में भाग लिया। क्या लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ये बातें भूल गई थीं।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा- राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में आरोप लगाया कि इस सरकार ने पाकिस्तान और चीन को एक साथ लाने का काम किया है। राहुल को इन घटनाओं को याद करना चाहिए… सन 1963 में पाकिस्तान ने अवैध रूप से शक्सगाम घाटी को चीन को सुपुर्द कर दिया। यही नहीं चीन ने ही 1970 के दशक में पीओके के रास्ते काराकोरम हाईवे का निर्माण किया था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी कहा कि चीन और पाकिस्‍तान के बीच दोस्‍ती कोई नई नहीं है। दोनों देशों के बीच 1970 के दशक से घनिष्ठ परमाणु सहयोग था। साल 2013 में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा शुरू हुआ। राहुल को अपने आप से पूछना चाहिए कि क्या तब चीन और पाकिस्तान दूर थे?


वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बोलने का मौका सिर्फ इसलिए मिल रहा है क्योंकि वे गांधी परिवार से हैं… मोदी जी जहां बैठे हैं उस पद के बारे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और गांधी परिवार वाले लोग सोचते हैं यह मेरा स्थान है। गांधी परिवार के लोगों को बहुत अहंकार हो गया है जो उनसे ऐसी बाते करवा रहा है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि राहुल एक कन्फ्यूज व्यक्ति हैं। कन्फ्यूज व्यक्ति ऐसी बातें करेगा। उन्होंने बार-बार कहा कि भारत एक देश ही नहीं है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिन बड़े उद्योगपतियों के बारे में वे बात कर रहे थे वे केवल भाजपा (BJP) कालखंड में थोड़ी हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1