प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और उसके परिवर्तनकारी प्रभाव के विषय पर सभी राज्यपालों और विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों से संवाद करेंगे। इस सम्मेलन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं कल 7 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और इसके परिवर्तनकारी प्रभाव पर राष्ट्रपति जी, राज्यपालों और विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों के साथ एक सम्मेलन में भाग लूंगा। इस कांफ्रेंस के दौरान होने वाले संवाद देश को ज्ञान केंद्र बनाने की कोशिशों को मजबूती प्रदान करेंगे।’
