बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकल रही है और धीरे-धीरे यह अपने मंजिल की ओर से पहुंच रही है. लेकिन यह यात्रा आज गुरुवार को तब विवादों में घिर गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी गई. विवादित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से पीएम मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय और राजनीतिक मर्यादा का पतन है.बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि गाली वाली पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी नहीं है. यह कांग्रेस की नकली पार्टी है, अगर इन्हें गद्दी नहीं मिलती है तो इनको ये मां की गाली भी दे सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथित टिप्पणी पर निराशा जताते हुए कहा, “कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है. INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ पीएम मोदी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है.”
जन-जन के मन में बसते हैं पीएम मोदीः CM योगी
उन्होंने आगे कहा, “याद रहे, एक साधारण मां ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने खुद को देशसेवा के लिए समर्पित कर दिया. आज वह विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं. बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी.
अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी के सांसद पात्रा ने कहा, “बिहार में इस समय एक यात्रा चल रही है. उस यात्रा में जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग हो रहा है वो बहुत ही दुखद है. लोकतंत्र में एक मर्यादा होती है, सुषमा जी (स्वराज) ने एक बार कहा था कि हम शत्रु नहीं हैं, विचारधारा के आधार पर विरोधी हैं, लेकिन आज भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है.”
गाली वाली पार्टी बन गई कांग्रेसः संबित पात्रा
उन्होंने आगे कहा, “आज जब प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और उनकी स्वर्गवासी मां के लिए जिस तरह की कटुतापूर्ण और अश्लीलता पूर्ण भाषा का प्रयोग किया गया है, उसके लिए उस पार्टी को शर्मसार होना चाहिए, जो पार्टी कभी अपने आप को आजादी के आंदोलन से जोड़ती है. वो गांधी की पार्टी थी. लेकिन आज गाली वाली पार्टी बन गई है. यह अब महात्मा गांधी की पार्टी नहीं, बल्कि तथाकथित नकली गांधी परिवार की पार्टी है जिनमें खूब अहंकार भरा हुआ है. इन्हें लगता है कि पूरा भारत देश ही इन्हीं का है. ”
कांग्रेस और राहुल गांधी पर वार करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि अगर इन्हें भारत में गद्दी नहीं मिलती, तो ये लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति को मां की गाली भी दे देते हैं. बिहार की जनता इस प्रकार की भाषा को देख रही है, परख रही है और इसका जवाब भी देगी. उन्होंने कहा, “इस भाषा का अगर कोई जनक है, तो वो हैं राहुल गांधी.
उन्होंने आगे कहा, “दरभंगा की रैली के मंच से जिस तरह से पीएम मोदी की मां और प्रधानमंत्री के लिए कहा गया, उससे ठीक पूर्व करीब 5-7 दिन पहले राहुल गांधी प्रधानमंत्री को तू कहकर संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी, पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. भारत ऐसी अमर्यादित भाषा को पसंद नहीं करता है.” उन्होंने कहा कि संसद के अंदर भी जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया किया वो भी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संजय राउत और मणिशंकर अय्यर में कोई अंतर नहीं है. अब राहुल ने मणिशंकर अय्यर की खाली जगह को भर दिया है.
यह सोची-समझी साजिश के तहतः अनुराग ठाकुर
इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “पीएम मोदी के विरोध में विपक्ष ने राजनीतिक शुचिता-गरिमा-परिपक्वता को तार-तार कर दिया. बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग अतिनिंदनीय है. सार्वजनिक मंचों से आज तक इतनी घटिया स्तर की बयानबाज़ी ना सुनी-ना देखी गई, मगर सत्ता की चाह में आकंठ डूबे राहुल-तेजस्वी की शह पर आज पीएम मोदी की पूजनीय माता जी को गाली देना देश की हर नारी शक्ति के प्रति इनकी गिरी हुई सोच का परिचायक है.