Ashwani Choubey

Bihar Politics: दागी मंत्रियों को लेकर घिरे नीतीश कुमार, अश्वनी चौबे ने कहा- इस्तीफा दें बिहार सरकार

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार बनने के बाद नीतीश सरकार के मंत्रियों पर विपक्षी दल बीजेपी (BJP) गंभीर आरोप लगा रही है। इस कड़ी में बिहार से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने बिहार सरकार के मंत्रियों पर लगे आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जिम्मेदार ठहराया है। अश्वनी चौबे ने कहा, “नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस्तीफा दें, उन्होंने बिहार की जनता की आखों में धूल झोंका है। नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सब पता था। ये मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, उनको कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है।

सीएम सवाल पूछने पर सिर्फ मुंह हिलाते हैं
अश्वनी चौबे ने बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जिम्मेदार तक ठहरा दिया है। सीएम सवाल पूछने पर सिर्फ मुंह हिलाते हैं। उन्होंने कहा, मैं आरोप लगाता हूं और इसकी जांच होनी चाहिए। शपथ ग्रहण वाले दिन राजभवन में सारे अपराधी मौजूद थे। बिहार में आज दिन दहाड़े हत्याएं की जा रही हैं।

किसी को इधर-उधर जाने का मन है तो अपना सोचें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पार्टी विधायक बीमा भारती और बीजेपी (BJP) के आरोपों पर जवाब दिया। सीएम नीतीश ने कहा, “मैंने बीमा भारती को 2014 और 2019 में मौका दिया था. यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें। मुझे आश्चर्य हुआ है कि इस तरह से कौन बोलता है? लेशी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है वो बिल्कुल ठीक है। अगर पार्टी से कोई इस तरह का बयान देता है तो पहले समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी लेकिन अगर किसी को इधर-उधर जाने का मन है तो वो अपना सोचें।”

समय पर बीजेपी के खिलाफ बोलेंगे- सीएम
वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आगे कहा, “कार्तियेय सिंह का मामला देखा जा रहा है। पूरा मामला क्या है। हमारा लालू जी पुराना रिश्ता है। समय पर बीजेपी (BJP) के खिलाफ बोलेंगे।” बता दें कि बिहार सरकार के नए मंत्री कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह और कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को पुराने मामलों को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1