Doda News

जम्मू के डोडा में बादल फटने से बड़ी तबाही, CM उमर अब्दुल्ला बोले- हालात गंभीर,सैलाब की वजह से वैष्णो देवी यात्रा रुकी

Cloudburst in Doda: जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश जारी है. इस बीच डोडा में बादल फटने से तबाही देखने को मिल रही है. कई घरों के बहने और दबने की आशंका जताई जा रही है. इलाके में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि हालात गंभीर है, खुद नजर बनाए हुए हैं.

डोडा के कमिश्नर ने एक्स पर कहा कि लगातार बारिश, भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण जंगलगवार नाले पर एनएच-244 (डोडा–किश्तवाड़) पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, क्योंकि सड़क का एक हिस्सा बह गया है. लोगों से अपील है कि बहाली तक यात्रा से बचें.

जम्मू का दौरा करेंगे उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”जम्मू के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है. मैं व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी करने के लिए श्रीनगर से जम्मू जाने वाली अगली फ्लाइट से जाऊंगा. इस बीच आपातकालीन बहाली कार्य और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपायुक्तों (DCs) को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.”

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और उधमपुर से बीजेपी के सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभी-अभी डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की. उनके अनुसार, भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है. अभी तक इस अचानक आई बाढ़ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और मेरे कार्यालय को नियमित रूप से अपडेट दिए जा रहे हैं.

भारी बारिश को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए जम्मू क्षेत्र के प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के लिए 26 अगस्त 2025 को रेड वार्निंग जारी की गई है. कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

सुबह 08:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे के बीच जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड बारिश हुई है-

सांबा : 136.0 मिमी
बुर्मल (कठुआ): 97.5 मिमी
जम्मू (जम्मू): 93.0 मिमी
भद्रवाह (डोडा): 92.0 मिमी
रियासी : 84.0 मिमी

अधिकारी ने सुबह साढ़े 10 बजे बताया कि जम्मू संभाग में अगले 40 घंटों में मध्यम से भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जलस्तर वर्तमान में चेतावनी स्तर पर है. एहतियात के तौर पर निवासियों और पर्यटकों को नदी किनारों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सख्त सलाह दी जाती है.

कटरा जाने वाली रेल सेवाएं भूस्खलन की वजह से ठप

कटरा-संगर रेलवे स्टेशन के बीच टनल नंबर 16 पर भूस्खलन हुआ है. इसके चलते रेल सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक, मलबा ट्रैक पर गिरने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रैक को साफ करने और हालात सामान्य बनाने में जुटी हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें. कटरा जाने वाली रेल सेवाएं भूस्खलन की वजह से अस्थायी रूप से ठप हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1